News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान में मारा गया भारत विरोधी तीसरा आतंकी, सैयद नूर शालोबार की गोली मारकर हत्या

death large

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारत के खिलाफ आतंकी हमले करने के एक और दोषी को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बारा में शनिवार को हुई। यहां कुछ लोगों ने आतंकी कमांडर सैयद नूर शालोबार को कई गोलियां मारीं। इससे सैयद नूर शालोबार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे पहले दो और आतंकी आकाओं को पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंक के आकाओं में इन घटनाओं से हड़कंप मचा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने पाले-पोसे आतंकी आकाओं की सुरक्षा भी बढ़ाई है।

शालोबार को मौत के घाट उतारने की घटना से पहले भारत विरोधी आतंकी कमांडर खालिद रजा और बशीर अहमद पीर की भी पाकिस्तान में दिनदहाड़े हत्या हुई थी। खालिद रजा और बशीर ने एक दौर में कश्मीर में खूब आतंकवाद फैलाया था। खालिद रजा कराची में अपने घर के पास स्थित दुकान पर गया था। जहां बाइक पर दो युवक आए और उसके सिर में गोली मारकर चले गए। वहीं, हिजबुल मुजाहिदीन के संस्थापकों में शामिल बशीर अहमद पीर की भी हत्या की गई थी। बशीर पीर की हत्या अति सुरक्षित माने जाने वाले रावलपिंडी में हुई थी। बशीर पीर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का मूल निवासी था। हिजबुल मुजाहिदीन बनाने के बाद उसने भी तमाम आतंकी वारदात कराईं। फिर वो भागकर पाकिस्तान चला गया था।

पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी आकाओं खालिद रजा और बशीर पीर की हत्या की जिम्मेदारी सिंधु देश रिवोल्यूशनरी आर्मी ने ली है। ये संगठन सिंध को अलग देश बनाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। अब इस संगठन ने भारत विरोधी आतंकियों को निशाने पर लेना शुरू किया है। सिंधु देश रिवोल्यूशनरी आर्मी की चर्चा सितंबर 2022 में तब तेज हुई थी, जब उसके विद्रोहियों ने कराची में चीन के एक डेंटल सर्जन के यहां हमला किया था। उस हमले में डॉक्टर और उसकी पत्नी घायल हुए थे। जबकि, चीन का एक नागरिक मारा गया था।

Exit mobile version