News Room Post

Barack Obama Supported Kamala Harris : बराक ओबामा ने कमला हैरिस का किया समर्थन, कहा-उनकी जीत के लिए करेंगे हर संभव प्रयास

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है। ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी हैरिस को समर्थन दिया है। इसी के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक प्रत्याशी चुने जाने की राह कमला हैरिस के लिए आसान हो गई है। बराक ओबामा ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी।

ओबामा ने लिखा, इस सप्ताह की शुरुआत में, मिशेल और मैंने अपनी मित्र कमला हैरिस को फोन किया। हमने उनसे कहा कि हमें लगता है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति बनेंगी और इसके लिए उन्हें हमारा पूरा समर्थन है। हमारे देश के लिए इस महत्वपूर्ण क्षण में, हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि उनकी जीत हो। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में चुनाव से अपना नाम वापस लेते हुए कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था। बाइडेन के बाद शीर्ष पद पर आसीन रहने के कारण कमला हैरिस को वैसे तो राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

पूर्व में कुछ ऐसी भी खबरें थी कि बराक ओबामा समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ अन्य लोग कमला हैरिस के नाम का समर्थन नहीं कर रहे हैं। मगर अब बराक ओबामा ने खुलकर कमला हैरिस के पक्ष में आ गए हैं। आपको जो बाइडेन की बढ़ती उम्र और उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ समय से उनके प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप लगातार उन पर निशाना साध रहे थे। हालांकि पहले तो बाइडेन ने अपने खराब स्वास्थ्य की खबरों को नकारते हुए कहा था कि वो किसी भी कीमत पर चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे मगर फिर अचानक उन्होंने अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर दी।

Exit mobile version