News Room Post

US Election: बाइडेन और हैरिस ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा बुराई पर हो अच्छाई की जीत

joe biden and kamala harris

वाशिंगटन। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) और उनकी रनिंग मेट (उप राष्ट्रपति पद की दावेदार) भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) ने शनिवार को नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत के मौके पर हिंदुओं को बधाई दी।

बाइडेन ने शनिवार को ट्वीट किया, ”हिंदू पर्व नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर मेरी और जिल की ओर से अमेरिका और दुनिया भर में त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं। अच्छाई की एक बार फिर बुराई पर विजय हो और सभी को एक नई शुरुआत का मौका मिले।”

वहीं सीनेटर हैरिस ने भी ट्वीट कर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”डगलस एम्हॉफ और मेरी तरफ से हमारे हिंदू अमेरिकी दोस्तों और उनके परिवारों को नवरात्रि की बहुत सारी शुभकामनाएं! ईश्वर करे कि यह अवकाश हम सभी को अपने समुदायों का विकास कर नए अमेरिका के निर्माण की प्रेरणा दे।”

Exit mobile version