News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा, गहरे नाले में गिर गई तेज रफ्तार बस, 39 की मौत

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बलूचिस्तान में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 39 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है। मौके पर पुलिस और राहत कर्मियों की टीम मौजूद है।

बताया जा रहा है हादसा बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में हुआ। 48 यात्रियों से भरी ये बस क्वेटा से कराची जा रही थी तभी लासबेला इलाके में यू-टर्न लेते हुए बस पुल के पिलर से जा टकराई। इस टक्कर से बस अनियंत्रित हो गई। नियंत्रण खोने के बाद बस सीधे पास की खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही बस में आग लग गई। हादसे में 39 लोगों की जान चली गई। वहीं, तीन लोगों को जीवित बचा लिया गया जिनका इलाज अस्पताल में जारी है…

राहगीरों ने दी जानकारी

बताया जा रहा है हादसा काफी जोरदार था। जैसे ही बस पुल के पिलर से टकराने के बाद गहरी खाई में गिरी तो तेज आवाज हुई। इस घटना के दौरान वहां रास्ते पर मौजूद राहगीरों ने जब बस को खाई में गिरा देखा तो उन्होंने पुलिस और संबंधित विभाग को इस बारे में जानकारी दी। बाद में जब राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया तो काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

आपको बता दें, इस हादसे में 1 बच्चे और एक महिला समेत बस में सवार तीन लोगों को बचा लिया गया है। सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। डॉक्टर्स की देखरेख में इन तीनों को रखा गया है। इधर बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version