नई दिल्ली। छोटा शकील के करीबी सलीम फ्रूट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल सलीम का परिवार छोटा शकील की बेटियों के विवाह में शामिल होने के लिए 3 बार अवैध तरीके से पाकिस्तान कराची गया था। जिसमें 2 बार सलीम फ्रूट भी छोटा शकील से मिलने और उसकी बेटी जोया और अनाम की सगाई और शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था। इस बारे में डी कंपनी की सिंडिकेट और टेरर फंडिंग को लेकर जाँच में जुटी NIA को पूछताछ के दौरान पता चला है कि कराची एयरपोर्ट डी-कंपनी के कंट्रोल में है जहाँ से दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील समेत उसके परिवार के लोग या डी कंपनी से बिजनेस डील करने आए लोगो के पासपोर्ट पर स्टैम्प नही लगाए जाते। NIA की टीम को ये बड़ी जानकारी हाथ लगी है।
बता दें कि NIA की पूछताछ के दौरान सलीम फ्रूट की पत्नी द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि छोटा शकील की पत्नी नजमा उसकी बहन है और छोटा शकील की बेटी जोया उसकी भतीजी है,सलीम फ्रुट की पत्नी ने एनआईए की पुछताछ में ये बात स्वीकार की है कि वो 3 बार अवैघ तरीके से पाकिस्तान कराची जाकर आई है जिसमें 2 बार सलीम फ्रूट भी छोटा शकील से मिलने और उसकी बेटी जोया और अनाम की सगाई और शादी में शामिल होने के लिए जाँच एजंसियों की नजरों से बचते हुए पाकिस्तान पहुंचे थे।
इसके अलावा गौर करने वाली बात तो यह भी है कि NIA को दिए गए बयान में सलीम फ्रूट्स की पत्नी साजिया ने बताया की साल 2013 में छोटा शकील की बेटी जोया की सगाई में शामिल होने के लिए सलीम फ्रुट की पत्नी अपने बेटे और बेटी के साथ कराची गई थी, दुबई की पाकिस्तान जानेवाली कनेक्टिंग फ्लाइट से सलीम फ्रूट का परिवार कराची एयरपोर्ट पर पहुँचा जहाँ बिना जाँच के और बिना पासपोर्ट पर स्टैम्प लगाए उन्हें एंट्री दे दी गई,छोटा शकील का एक आदमी उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आया था जो उन्हें रिसीव कर सीधे छोटा शकील के घर ले गया,छोटा शकील अपनी बेटी जोया के इन्गेजमेन्ट में भी मौजुद था,हालाकि इस शादी में सलीम फ्रुट के शामिल होने की बात अस्वीकार की गई है।