News Room Post

Viral Video: हवा में प्लेन एक्चेंज करने के चक्कर में जान जाते बची, दोनों पायलट भाई सुरक्षित, देखें वीडियो

नई दिल्ली। आजकल लोग खुद को यूनीक और अनूठा साबित करने के लिए पता नहीं क्या-क्या करते रहते हैं। लोग दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। कभी तो वो हंसाने वाला और फनी होता है तो कभी दिल दहलाने वाला। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हजारों नाम ऐसे ही किसी करामात की देन हैं। कई बार तो लोग ऐसे डेयर चुन लेते हैं जिसमें उनकी जान पर बन आती है। ऐसी ही पहचान बनाने और एक नया इतिहास रचने के लालच में अमेरिका के दो पायलट्स की जान जाते बची। दरअसल, रविवार को अमेरिका के एरिजोना में दो पायलट्स के द्वारा मिड एयर प्लेन स्वैप (हवा में प्लेन बदलना) करना महंगा पड़ गया और उनकी जान पर बन आई। इस घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

एरिजोना (अमेरिका) में रहने वाले दो चचेरे भाई ल्यूक एकिंस और एंडी फेरिंगटन रविवार को दो हल्के सेशना चॉपर लेकर आसमान में उड़े। दोनों ने तय किया था कि वो हवा में एक-दूसरे से प्लेन एक्सचेंज करके नया कारनामा करेंगे और एक नया इतिहास रच देंगे। इसी दौरान एक चॉपर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वो घूमता हुआ जमीन की तरफ गिरने लगा। प्लेन में से निकल कर उसका पायलट ल्यूक भी जमीन की तरफ गिरा। वहीं दूसरा पायलट एंडी पैराशूट के जरिए जमीन पर उतर गया। हालांकि दोनों ही सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की कोई चोट या क्षति नहीं पहुंची है।

Exit mobile version