News Room Post

कोरोना वैक्सीन पर ब्राजील के राष्ट्रपति का बेतुका बयान, कहा- ‘टीके से इंसान बनेगा मच्छर, महिलाओं की बढ़ेगी दाढ़ी’

नई दिल्ली। कोरोना के कहर को लेकर ब्राजील भी काफी चर्चा में रहा। यहां भी कोरोना का प्रकोप बड़े स्तर पर देखा गया। इसके अलावा ब्राजील एक और वजह से सुर्खियों में बना रहा, और वो है ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो का बेबुनियाद बयान। बता दें कि जेयर बोल्सोनारो के बयान उनकी किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं नहीं छोड़ रहे। कोरोना वैक्सीन को लेकर हाल ही में राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने एक बयान जारी किया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने फाइजर-बायोएनटेक की ओर से बनाई की जा रही वैक्सीन को लेकर कहा है कि अगर कोई इंसान इस वैक्सीन को लेगा तो वो मगरमच्छ बन जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहकर सबको हैरान कर दिया कि इस वैक्सीन के माध्यम से वो महिलाओं की दाढ़ी भी बढ़ सकती है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपति बोल्सोनारो कोरोना पर दिए बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हैं। इससे पहले तो कोरोना जैसी बीमारी को उन्होंने मानने से मना कर दिया था और उसे मात्र एक फ्लू बताया।

अब इस हफ्ते राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने वैक्सीन को लेकर बयान दिया और कहा कि ब्राजील में लोगों को कोई टीका नहीं लगााय जाएगा। फाइजर के अनुबंध को लेकर राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कहा कि फाइजर ने अपने अनुबंध में साफ तौर पर कहा कि अगर वैक्सीन से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव सामने आता है तो वो इसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होंगे। अगर आप मगरमच्छ में बदल जाते हैं तो यह आपकी समस्या है। हालांकि ब्राजील में इस टीके का पहले से ही परीक्षण चल रहा है।

दवा निर्माताओं के बारे में बताते हुए राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कहा कि अगर आप गायब हो जाते हैं, अगर एक महिला की दाढ़ी बढ़ना शुरू हो जाती है या एक आदमी औरत की आवाज में बोलना शुरू कर देता है तो इससे दवा कंपनियों का कोई लेना -देना नहीं होगा। गौरतलब है कि ब्राजील के राष्ट्रपति भले ही वैक्सीन को लेकर इस तरह के बयान दे रहे हों, लेकिन राष्ट्रपति बोल्सोनारो भी जुलाई में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि वो तीन हफ्ते में ठीक हो गए थे।

Exit mobile version