News Room Post

Suella Resigns: भारतीय अप्रवासियों के खिलाफ बयान देने वाली ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला का इस्तीफा, जानिए किस वजह से गंवानी पड़ी कुर्सी

suella bravermann

लंदन। भारतीयों को ज्यादा वीजा देकर ब्रिटेन और भारत में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का समर्थन न करने का बयान देकर घिरीं ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने आखिर पद से इस्तीफा दे दिया। सुएला ने बुधवार को पीएम लिज ट्रस को अपना इस्तीफा भेजा। इसकी वजह ये रही कि सुएला ने अपने निजी ई-मेल से सरकारी तंत्र को एक संदेश भेजा था। ये गंभीर गलती थी। सुएला के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के गृहमंत्री पद पर ऋषि सुनक के समर्थक ग्रांट शैप्स को बिठाया गया है। सुएला ने पीएम ट्रस को भेजे इस्तीफा पत्र में लिखा कि उन्होंने सरकारी दस्तावेज को निजी ई-मेल से भरोसेमंद संसदीय सहयोगी को भेजा था। ये दस्तावेज आव्रजन नीति पर उनका बयान था।

सुएला ने लिखा कि अपनी गलती की जानकारी होने पर उन्होंने इस बारे में अफसरों को बताया। कैबिनेट सचिव को भी उन्होंने सूचना दी। पीएम से भी सुएला मिली थीं। सूत्रों के मुताबिक ट्रस ने उनको पद से संबंधित गोपनीयता और आचरण के सम्मान की नसीहत भी दी थी। सुएला भारतीय मूल की हैं। उनके पिता गोवा के और मां तमिलनाडु की हैं। सुएला ने बीते दिनों ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भारत से मुक्त व्यापार संधि होने से ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों की संख्या बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि इसकी वजह से भारत और ब्रिटेन में समझौता होने से रह गया।

सुएला के इस्तीफे से पीएम लिज ट्रस को एक हफ्ते में दूसरा झटका लगा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने वित्त मंत्री यानी चांसलर ऑफ द एक्सचेकर क्वासी क्वॉर्टेंग को बर्खास्त किया था। सितंबर में ट्रस ने ब्रिटेन के पीएम का पद संभाला था। टैक्स में कटौती के उनके बयान की वजह से काफी लोग नाराज हैं। हालांकि, ट्रस ने माना है कि उनको ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।

Exit mobile version