News Room Post

India-Canada Tension: भारत पर आरोप लगाकर घिरे कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के अब बदले सुर, बोले- हम India के साथ अच्छे…

India-Canada Tension: भारत ने कनाडाई पीएम के इन आरोपों को गलत करार दिया है। भारत पर लगाए गए इन आरोपों के बाद से ही कनाडा को हर तरफ से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब इस बीच जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम होते हुए नजर आ रहे हैं। 

India-Canada Tension

नई दिल्ली। आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद छिड़ा हुआ है। इस विवाद को शुरु हुए कई दिनों का वक्त गुजर चुका है लेकिन बावजूद इसके ये विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। इस विवाद की शुरुआत उस दिन से हो गई थी जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में आरोप लगाया कि हरदीप निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। कनाडाई पीएम द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद से ही भारत भी चुप नहीं है। भारत की तरफ से इसे लेकर मुंह तोड़ जवाब दिया गया है।

भारत ने कनाडाई पीएम के इन आरोपों को गलत करार दिया है। भारत पर लगाए गए इन आरोपों के बाद से ही कनाडा को हर तरफ से विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब इस बीच जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम होते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या बोले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो 

भारत पर आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के बाद से ही कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की दुनियाभर में तो आलोचना हो रही है ही साथ ही अपने देश (कनाडा) में भी वो घिरे हुए हैं। अब इस बीच कनाडाई पीएम के रुख अब नरम होते हुए नजर आ रहे हैं। कनाडा के मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रुडो ने भारत को लेकर कहा है कि वो India के साथ अच्छे संबंध के लिए प्रतिबद्ध है। भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति है ऐसे में इसके साथ संबंध कायम रखना जरूरी है।

क्या है पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल हरदीप निज्जर को 18 जून को शहर के गुरुद्वारा के बाहर कार में बैठते वक्त अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था। निज्जर की हत्या के करीब 3 महीने बाद भी हत्यारों को पकड़ा नहीं गया है लेकिन अब इस मामले में कनाडाई पीएम की तरफ से भारत पर आरोप लगाए गए हैं। हरदीप निज्जर हत्याकांड में जस्टिन ट्रूडो ने भारत के एजेंटों का हाथ बता है। अब देखना होगा कि कब ये विवाद शांत होगा

Exit mobile version