News Room Post

Dominica Praises India: ‘भारत ने मदद न की होती तो…’, कैरेबियाई देश डोमिनिका ने मोदी सरकार को इस वजह से कहा शुक्रिया

pm modi

संयुक्त राष्ट्र। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया के लिए वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र काफी पहले दिया था। पूरी दुनिया को अपना मानने वाले इस मंत्र के तहत पीएम मोदी ने कई देशों की वक्त पर मदद भी की। इसी मदद का उल्लेख अब ये देश वैश्विक मंच पर कर रहे हैं। डोमिनिका के विदेश मंत्री डॉ. विंस हेंडरसन ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत की दरियादिली की तारीफ की है। उन्होंने कोरोना काल में डोमिनिका समेत कई देशों को भारत की तरफ से वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की चर्चा करते हुए बहुत धन्यवाद दिया। आजकल संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र चल रहा है। इसमें डोमिनिका के विदेश मंत्री हेंडरसन ने शनिवार को भाषण दिया।

डॉ. हेंडरसन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बहुत सबक सीखे और इससे काफी प्रेरणा मिली। डोमिनिका के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि वो इस महत्वपूर्ण मंच से कहना चाहते हैं कि जब कोरोना महामारी के दौरान ये सोच रहे थे कि आखिर वैक्सीन कहां से मिल सकती है और डोमिनिका अपने नागरिकों को कोरोना से कैसे बचा सकता है, तब भारत ने हमारी अपील पर प्रतिक्रिया दी और डोमिनिका को वैक्सीन दी। डोमिनिका के विदेश मंत्री ने कहा कि जब डोमिनिका को भारत से वैक्सीन मिली, तो उसने बाकी कैरेबियाई देशों को भी इसे उपलब्ध कराया।

डोमिनिका के विदेश मंत्री डॉ. विंस हेंडरसन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के इस अहम मंच से वो व्यक्तिगत तौर पर भारत की सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं। डॉ. हेंडरसन ने कहा कि जब जरूरत थी, तब भारत हमारी मदद के लिए आगे आया। कोरोना काल में भारत ने 98 देशों को वैक्सीन भेजी थी। दुनियाभर में भारत के इस कदम की खूब सराहना हुई थी। गरीब देशों को भारत ने वैक्सीन भेजकर लाखों लोगों की जान बचा ली। भारत ने जिन भी देशों को कोरोना की वैक्सीन भेजी, उसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया।

Exit mobile version