News Room Post

चीन ने रचा इतिहास, स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष से वापस लैंड कराने में सफलता की हासिल

china aircraft launch

नई दिल्ली। भारत की सीमा पर तनाव पैदा कर ड्रैगन (China) अंतरिक्ष में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अब चीन ने एक नए स्पेसक्राफ्ट (New Spacecraft) को अंतरिक्ष में भेजकर वापस धरती पर लैंड कराने में सफलता हासिल कर ली है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादातर बातें सार्वजनिक नहीं की गई है। इस मिशन को सीक्रेट रखा गया।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट से जुड़े स्टाफ को हिदायत दी गई थी कि वे लॉन्चिंग का वीडियो न बनाए और न ही इसके बारे में ऑनलाइन चर्चा करें। इस मिशन को सीक्रेट रखा गया है। करीब तीन साल पहले चीन ने अंतरिक्ष में बार-बार भेजे जाने में सक्षम अंतरिक्ष यान बनाने पर काम शुरू किया था। चीन का लक्ष्य ऐसा स्पेसक्राफ्ट बनाना था जो विमान की तरह बार-बार अंतरिक्ष में भेजा जा सके।

रिपोर्ट के मताबिक, चीन ने नए स्पेसक्राफ्ट को शुक्रवार को जिउकुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंयर से लॉन्च किया था। Long March-2F कैरियर रॉकेट के जरिए ये लॉन्चिंग की गई थी। रविवार को अंतरिक्ष यान वापस लैंड करने में सफल रहा।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन ने इस पूरे मिशन को काफी हद तक सीक्रेट रखा था। लॉन्चिंग के लिए जुटे विजिटर्स को भी फोटो और वीडियो तैयार नहीं करने को कहा गया था। मिलिट्री से जुड़े सूत्र ने बताया कि चीन का यह प्रोजेक्ट कई मायने में ऐतिहासिक है। यह स्पेसक्राफ्ट पूरी तरह नया है। लॉन्च मेथड अलग है। इसलिए चीन इस प्रोजेक्ट को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

Exit mobile version