News Room Post

हांगकांग मामले पर अमेरिका हुआ सख्त तो चीन देने लगा धमकी, कहा- लो अब तूफ़ान का सामना करो

नई दिल्ली। हांगकांग का स्पेशल स्टेटस खत्म करने के ट्रंप प्रशासन के फैसले के बाद अब बौखलाए चीन ने अमेरिका को खुली धमकी दे दी है। इतना ही नहीं ड्रैगन ने साफ तौर से कह दिया है कि वो हमेशा से शांति और बातचीत के जरिए हल निकालना चाहता है लेकिन अगर अमेरिका नहीं समझ रहा और समुद्र में लहरें बनाने की कोशिश में लगा है तो फिर बड़े तूफान के लिए अमेरिका तैयार रहे। चीन ने कहा कि हांगकांग उसका आंतरिक मामला है और अमेरिका इसमें दखल देने से पहले सोच-समझ ले। बता दें कि वैसे ही दोनों देशों में कोरोना संक्रमण को लेकर तनावपूर्ण रिश्ते बने हुए हैं।

इस बारे में चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने ट्वीट कर लिखा- अगर इसे बातचीत की ताकत कहा जा रहा है तो ये जंगल के कानून से कम नहीं है। सद्भावना के बिना ताकत जितनी ज्यादा बड़ी होती है उसका खतरा भी उतना ही ज्यादा होता है। पेड़ अक्सर शांति की उम्मीद करता है, लेकिन तेज हवा बहती रहती है। अगर अमेरिका लहरें बनाना चाहता है तो अब तूफ़ान के सामने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए।

बता दें कि ट्रंप ने मंगलवार को हांगकांग पर एक नए कानून को मंजूरी दी थी। जिसके तहत अमेरिका अब उन चीनी अफसरों और कंपनियों पर कार्रवाई कर सकेगा जो वहां लोकतंत्र की मांग दबा रहे हैं। अब तक अमेरिका इन कंपनियों को स्पेशल स्टेटस के तहत कुछ छूट देता था। अब यह नहीं हो सकेगा।

वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, अमेरिका की हांगकांग में नए सुरक्षा क़ानून को लागू करने से रोकने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। हम अमरीका से अपील करते हैं कि वो इस क़ानून को लागू न करे और अपनी ग़लती सुधारे। चीन के आंतरिक मामलों में दख़ल देना बंद करे। अमेरिका अगर ऐसा नहीं करता है तो चीन भी इसका कड़ा जवाब देगा।

Exit mobile version