News Room Post

चीन के स्टेट काउंसलर की नेपाल के आंतरिक मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली। चीन के स्टेट काउंसलर व सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री चाओ खची ने छह जनवरी को पेइचिंग में नेपाल के आंतरिक मंत्री राम बहादुर थापा के साथ बैठक की। चाओ खची ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और नेपाली राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी के बीच बनाई गई आम सहमति का चीन पालन करेगा, कानून प्रवर्तन सुरक्षा पर संचार और समन्वय बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि, एक साथ मिलकर अलगाववादी ताकतों और दूरसंचार नेटवर्क धोखाधड़ी आदि अपराधिक अपराध के खिलाफ लड़ेगा और एक पट्टी एक मार्ग सुझाव के आधार पर सुरक्षा और कानून प्रवर्तन क्षमता निर्माण और सहयोग बढ़ाएगा। चीन दोनों देशों की आम सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करेगा, ताकि दोनों देशों के विकास और जनता को लाभान्वित किया जा सके।


राम बहादुर थापा ने कहा कि नेपाल किसी व्यक्ति या ताकत को नेपाल में चीन को विभाजित करने की गतिविधि आयोजित करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नेपाल और चीन के बीच कानून प्रवर्तन सुरक्षा व्यावहारिक सहयोग और मजबूत होगा।

Exit mobile version