News Room Post

China COVID-19: भयावह कोरोना के बीच चीन का बेतुका फैसला, क्वारंटाइन नियम को किया खत्म

नई दिल्ली। चीन में इस वक्त कोरोना ने भयावह रूप ले रखा है। आए दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नियमों को कड़ा करने की बजाय चीन ने कोरोना बचाव नियमों में ढील दे देती है। चीन सरकार ने क्वारंटाइन खत्म करने का फैसला लिया है। ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब चीन में कोरोना से आए दिन हजारों मौत हो रही हैं। ऐसे में नियमों में बदलाव करना चीन की गंदी हरकत को दिखाता है। पहले भी विश्व भर में फैले कोरोना की जड़ भी चीन को ही  माना गया था। ऐसे में नियमों में ढील देकर एक बार फिर चीन महामारी को फैलने का मौका दे रहा है।

चीन के नए फैसले ने चौंकाया

नियमों में बदलाव करते हुए चीन सरकार ने फैसला लिया है कि इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में नहीं रखा जाएगा। यात्रियां जांच के बाद सीधा जा सकते हैं। मतलब यात्रियों के लिए अब क्वारंटाइन जैसा कुछ नहीं होगा। नए नियम अगले साल से लागू हो जाएंगे। सरकार 8 जनवरी से पूरे देश में ये नियम लागू करने वाली है। नए नियमों के तहत अब यात्रियों को क्वारंटाइन में रहने की बजाय पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) की जरूरत होगी। रिपोर्ट 48 घंटे पुरानी ही मान्य होगी। ये घोषणा चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की तरफ से की गई है।


भारत में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को दैनिक कोविड -19 मामलों की घोषणा करना बंद कर दिया, और एक रोग नियंत्रण एजेंसी को बैटन को इसका जिम्मा सौंपा है। वहीं कोरोना को देखते हुए भारत में भी सरकार अलर्ट मोड पर है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स की रेंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है और RT-PCR रिपोर्ट भी मान्य कर दी है। इसके अलावा 27 दिसंबर से देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल भी होगा। सरकार खतरे की गंभीरता को देखते हुए लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बैठक कर रही है।

 

Exit mobile version