नई दिल्ली। चीन से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल चीनी में मंत्रियों को गायब होने का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया के जरिए दावा किया जा रहा है कि चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू लापता है। बताया जा रहा है कि चीन के रक्षा मंत्री शांगफू को सार्वजनिक तौर पर 2 हफ्ते से नहीं दिखे है, यानी 2 हफ्ते से ज्यादा से वो सार्वजनिक तौर से सामने नहीं आए है। किसी को सूचना नहीं है कि चीनी रक्षा मंत्री आखिर अचानक कहां गायब हो गए। हालांकि ये पहली इस तरह की घटना नहीं है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री किन गैंग भी अचानक से लापता हो गए थे। लेकिन बाद में खबर आई थी कि लापता गैंग को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया। उनकी जगह वांग यी (Wang Yi) को नियुक्त कर दिया गया। वांग यी पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं।
खबरों के मुताबिक चीन के रक्षा मंत्री आखिरी बार 29 अगस्त 2023 के बाद से नहीं देखा गया है। बता दें कि ली शांगफू ने बीजिंग में अफ्रीका शांति और सुरक्षा फोरम को संबोधित किया था। इस बैठक से पहले चीनी रक्षा मंत्री एक सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस गए थे। इससे पहले चीन के शक्तिशाली रॉकेट फोर्स के जनरल भी लापता हो गए थे।
चीन के रक्षा मंत्री के लापता होने का जापान में यूएस के राजदूत रहम एमानुएल के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया किली शांगफू को पिछले 2 सप्ताह से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया है। रक्षा मंत्री के गायब होने को लेकर अब कई प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है इसके साथ ये भी सवाल उठ रहे है कि आखिर शी जिनपिंग के राज में आखिर मंत्री कहां लापता हो रहे है।
#BreakingNews : चीन के रक्षा मंत्री लापता हुए, रक्षा मंत्री ली शांगफ़ू लापता. 29 अगस्त के बाद से नहीं देखे गए.#China #Missing #lishangfu @imonicathakur pic.twitter.com/tQayL9G3YZ
— News18 India (@News18India) September 11, 2023