News Room Post

भारत की ‘वैक्सीन डिप्लोमेसी’ से बैचेन हुआ चीन, कर रहा है ये नापाक साजिश

नई दिल्ली। भारत की तरफ से अपने मित्र देशों को दी जा रही कोरोना की वैक्सीन को लेकर पाकिस्तान और चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। बता दें कि भारक की वैक्सीन डिप्लोमेसी चीन को जरा सी भी नहीं भा रही और इसे वो पचा भी नहीं पा रहा है। दरअसल वैक्सीन को लेकर भारत ने जो चाल चली है, उससे चीन को दक्षिण एशिया में बैकफुट पर चला गया है। वहीं चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स (Global Times) भारत के अभियान के खिलाफ अब दुष्प्रचार और बदनाम करने लगा है। बता दें कि पहले से ही कोरोना महामारी को देखते हुए भारत ने श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को छोड़कर सभी सार्क देशों को भारत के सीरम इंस्टीट्यूट (SII) की कोविशिल्ड (Covishield)वैक्सीन का गिफ्ट दिया है।

गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच वैक्सीन को लेकर बातचीत अभी चल रही है। भारत अफगानिस्तान को भी वैक्सीन की सप्लाई करेगा लेकिन उसके लिए भारत का कहना है कि स्थानीय स्थानीय रेगुलेटर की तरफ से वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाने के बाद ही अफगानिस्तान को वैक्सीन की खेप की सप्लाई की जाएगी। हलांकि इससे पहले ही भारत ने अफगानिस्तान को भरोसा दिलाया है कि वह चिंता ना करें, वैक्सीन सप्लाई को लेकर वह उसकी प्राथमिकता सूची में ऊपर है। भारत की तरफ से 27 जनवरी को श्रीलंका को कोरोना वैक्सीन 5 लाख डोज दी जाएगी।

वहीं भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी को लेकर चीन काफी बेचैन हो उठा है। ऐसे में वो भारत के खिलाफ साजिश कर रहा है और इसके लिए चीन अपने सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का सहारा ले रहा है। बता दें कि भारत की वैक्सीन मैत्री के खिलाफ ग्लोबल टाइम्स ने दुष्प्रचार करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना के बाद वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को लेकर भारत पर सवाल उठाए हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने यहां तक दावा चीन में रहने वाले भारतीय भारत की वैक्सीन से अधिक चीनी वैक्सीन को तरजीह दे रहे हैं। अखबार ने बीबीसी की  एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि पेशेंट्स राइट्स ग्रुप ऑल इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क का कहना है कि सीरम ने कोविशील्ड को लेकर ब्रीजिंग स्टडी को पूरा नहीं किया है।

वहीं चीन के इस नापाक साजिश से अलग कई ऐसे देश हैं जो भारत की वैक्सीन पर भरोसा जताया है। इसको लेकर भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि कई देशों ने हमारी वैक्सीन में रुचि दिखाई है। वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग का हम हब हैं। इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा कि भारत साझेदार देशों को चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति जारी रखेगा। चीन की तरफ से भारत की भारत की तरफ से सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, मोरक्को, बांग्लादेश और म्यांमार को वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है।

Exit mobile version