News Room Post

तेजी से फैल रहा है चीन में कोरोना वायरस, अब भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस धीरे-धीरे चीन में अपने पैर पसारता जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस का असर अब हांगकांग, मकाऊ और ताईवान में तेजी से देखा जा सकता है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो अब तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर 25 लोगों की मौत हो चुकी है।  जबकि 835 लोग संक्रमित मिले हैं।

वहीं अब कोरोना वायरस से भारत सरकार भी अलर्ट पर है।। इसे देखते हुए बीजिंग में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोरोना वायरस के संबंध में दूतावास ने संपर्क करने के लिए दो नंबर जारी किए हैं- +8618612083629 और +8618612083629। इसके अलावा बीजिंग में भारतीय दूतावास वुहान में चीनी अधिकारियों के साथ-साथ हुबेई प्रांत में भारतीयों के संपर्क में है।

इतना ही नहीं भारतीय दूतावास ने यह भी कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद इस तरफ विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही संबंधित चीनी अधिकारियों ने वुहान के निवासियों को खाद्य आपूर्ति सहित सभी सहायता का आश्वासन दिया है।

इसके साथ ही आपको बता दें, कि कोरोना वायरस के कारण वुहान समेत पांच शहरों को बंद कर दिया गया है। उड़ानों के साथ ही रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही लूनर न्यू ईयर न मनाने का आदेश जारी किया है। वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम को चीनी अधिकारियों ने हुबेई प्रांत के पांच शहरों – हुआंगगैंग, इझोउ, झाझियांग, कियानजियांग और वुहान में सार्वजनिक परिवहन को रोक दिया है। 11 लाख की आबादी वाले वुहान से ही कोरोनावायरस की शुरुआत हुई है।

फिलहाल, शहर में जाने वाली फ्लाइटों और ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस से जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी औसत उम्र 73 थी। मरने वालों में सबसे बुजुर्ग 89 साल का और सबसे कम उम्र का 48 साल का था।

 

Exit mobile version