News Room Post

कोरोनावायरस : चीन ने महामारी रोकने के लिए बढ़ाया कदम, 54 अफ्रीकी देशों के साथ तकनीकी सहयोग किया

बीजिंग। चीन ने 54 अफ्रीकी देशों के साथ तकनीकी सहयोग किया और उन्हें तकनीकी सहायता दी है। वहीं दूसरी तरफ अफ्रीकी देशों में भेजे गये चीनी चिकित्सा दलों ने अफ्रीकी देशों में महामारी को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ली मींग जू ने कहा कि चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग ने जी 20 ग्रुप देशों के बीच सूचना साझा करने का समर्थन दिया, जी 20 स्वास्थ्य मंत्री सभा का आयोजन किया और नये कोरोना वायरस के लिए दवा और टीके के अनुसंधान में भाग लिया।

ली ने कहा कि महामारी फैलने के बाद चीन ने अफ्रीका के साथ रोकथाम और नियंत्रण सहयोग किया और अफ्रीकी देशों को यथासंभव सहायता प्रदान की। ली ने कहा कि चीन ने इथियोपिया को नये कोरोनावायरस की जांच करने वाले उपकरणों के समायोजन में मदद दी और चीन की मदद से इथियोपिया अफ्रीका में दूसरा ऐसा देश है जो नये कोरोना वायरस की जांच करने में समर्थ है।

भविष्य में चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सूचना साझाकरण और नीति समन्वय को मजबूत करेगा।

Exit mobile version