News Room Post

Donald Trump: पॉर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप पर लगा जुर्माना, कोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति बोले- मुझे चुनाव न लड़ने देने के लिए किया गया है केस

donald trump in court 1

न्यूयॉर्क। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर देने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहटन कोर्ट में मंगलवार को पेश हुए। उनको वहां गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने उनपर 34 आरोप लगाए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई दिसंबर में होगी। कोर्ट ने ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाकर उन्हें फिलहाल जाने दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने वकीलों के जरिए खुद पर लगाए सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित और गलत बताया। उन्होंने कहा कि केस इस वजह से किया गया है, ताकि वो रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव न लड़ सकें।

76 साल के डोनाल्ड ट्रंप पर कोर्ट में करीब 45 मिनट तक कार्यवाही चली। ट्रंप जब कोर्ट में पेश हुए, तो बाहर हजारों समर्थकों की भीड़ थी। पूर्व राष्ट्रपति ने सभी का अभिवादन किया। पेशी के दौरान कोर्ट और बाहर खासी सुरक्षा रखी गई थी। कोर्ट में पेश होने से पहले ट्रंप ने समर्थकों को भेजे ईमेल में कहा कि अमेरिका अब कम्युनिस्ट विचारधारा वाला तीसरी दुनिया का देश बन रहा है। अमेरिका में अब असहमति को अपराध माना जाता है और राजनीतिक विरोधी को कैद करने का काम होता है। ट्रंप ने ये भी लिखा कि आज का दिन अमेरिका में न्याय को नुकसान के तौर पर शोक मनाने का दिन है।

ट्रंप ने समर्थकों को भेजे ईमेल में ये भी लिखा कि आज का दिन ऐसा है, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी को बिना अपराध गिरफ्तार करती है। उन्होंने समर्थकों को दान और प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद दिया। ट्रंप ने ये भी लिखा कि आज जो भी हो रहा है, वो देश के लिए दुखद है। ट्रंप अब फ्लोरिडा गए हैं। माना जा रहा है कि जल्दी ही वो अपने समर्थकों से मुखातिब होंगे। बता दें कि ट्रंप को मॉर्निंग कंसल्ट नाम की एजेंसी ने एक सर्वे के बाद 55 फीसदी लोगों के समर्थन की बात कही है। अगर ये आंकड़ा आगे भी बना रहता है, तो ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्राइमरी जीतने में कोई मुश्किल नहीं होगी। प्राइमरी से चुने हुए प्रतिनिधि ही अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं।

Exit mobile version