News Room Post

जानें बिल गेट्स ने बताया कितने दिनों में कोरोना का वैक्सीन आ जाएगा बाजार में…

नई दिल्ली। दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोनावायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 2 लाख 35 हज़ार के पार जा पहुंची है। जबकि 33 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा बीमारी से ग्रसित है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कोरोना को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है।

बिल गेट्स ने कहा कि हमें 9 महीने में कोरोनावायरस (कोविड-19) की वैक्सीन मिल सकती है। गौरतलब है कि बिल गेट्स का बिल और मिलिंडा फाउंडेशन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्तवपूर्ण योगदान कर रहा है।

एक ब्लॉग पोस्ट में अमेरिका के टॉप संक्रामक रोग अधिकारी का हवाला देते हुए बिल गेट्स ने कहा है कि डॉ. एंथनी फॉसी के मुताबिक कोरोनावायरस के वैक्सीन के विकास में 18 महीने का समय लगेगा। मैं उनसे सहमत हूं, हालांकि यह समय कम से कम 9 महीने और ज्यादा से ज्यादा 2 साल भी हो सकता है।

बिल गेट्स ने आगे कहा कि अगर यह वैक्सीन बनने में 18 महीने का समय लगता है तो भी यह अपने में वैज्ञानियों के लिए एक रिकॉर्ड होगा। उन्होंने आगे कहा कि COVID-19 के लिए वर्तमान में बनाई जा रही है 115 में से 10 वैक्सीन को लेकर काफी उम्मीदें हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि कुछ शोधकर्ता आरएनए और डीएनए वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं। यह अभी बहुत मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन उम्मीद की कुछ किरणें भी दिख रही हैं।

Exit mobile version