News Room Post

Amir Liaqat Hussain Dead: तीसरी शादी और तलाक को लेकर चर्चा में रहे पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत

Amir Liaqat Hussain Dead

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत हो गई है। जियो टीवी ने आमिर लियाकत की मौत की खबर उनके नौकर के हवाले से दी है। बताया जा रहा है वो कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। संभावना जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। बता दें, पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत दूसरी पत्नी से तलाक लेने और तीसरी शादी करने को लेकर चर्चा में आए थे। जियो न्यूज ने नौकर के हवाले से ये जानकारी दी है कि आमिर लियाकत की तबीयत बुधवार रात से ही खराब बनी हुई थी लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया। बाद में उनके दर्द से चिल्लाने की आवाज आई तो नौकर वहां पहुंचा लेकिन दरवाजा बंद था। बाद में इस दरवाजा तोड़ा गया तो वे कमरे में बेहोश पड़े थे। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

बता दें, 1972 में कराची में जन्मे आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी। आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं। दूसरी पत्नी तौबा अनवर से साल 2018 में उन्होंने शादी की थी लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद तलाक लेकर वो अगर हो गए। इसके बाद साल 2022 में ही आमिर ने 31 साल छोटी दानिया शाह से शादी की थी। हालांकि, उनकी ये शादी भी टिक नहीं सकी और कुछ दिन बाद ही 18 साल की दानिया ने उनसे तलाक की मांग रख दी।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) के सांसद 49 वर्षीय सांसद आमिर लियाकत खुद से लगभग 31 साल छोटी लड़की सईदा दानिया शाह से निगाह को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं। सांसद की तीसरी शादी पूरे पाकिस्तान में छाई रही। आमिर लियाकत हुसैन ने अपनी तीसरी शादी की जानकारी खुद ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। शादी के बाद से ही सांसद आमिर लियाकत हुसैन की पत्नी दानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  कई वीडियो शेयर किये थे। ज्यादातर वीडियो में सांसद अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक टाइम बिताते दिखें। एक वीडियो में तो दानिया अपनी पति की बांहों में दिखाई दी थी। वीडियो के बैकग्राउंड में आप एक रोमांटिक म्यूजिक भी बजता हुआ सुन सकते हैं।  हालांकि ये निजी वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को कतई पसंद नहीं आया था और इसके लिए उन्होंने जमकर दानिया और सांसद को खरी-खोटी भी सुनाई थी।

Exit mobile version