News Room Post

फ्रांस में कोरोना का कहर : मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार

पेरिस। कोरोना का प्रकोप विश्वभर में बढ़ता ही जा रहा है। फ्रांस में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के चलते हुई अन्य 483 मौतों के साथ ही देश में अब तक महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है।

फ्रांस की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, “कोविड-19 संक्रमण के चलते देश में रविवार को 483 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28 हजार 108 हो गई है।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ मिनिस्ट्री की नवीनतम रिपोर्ट के हवाले से कहा, “अस्पतालों में 54 मौतें, जबकि देश के मृत्यु दर का कुल एक तिहाई का प्रतिनिधित्व करने वाले रिटायरमेंट होम्स में यह संख्या 429 रही।”


अस्पतालों में भर्ती कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। यहां शनिवार को यह आंकड़ा 19 हजार 432 का था, जबकि एक दिन बाद रविवार को यह संख्या 19 हजार 361 रही। सातवें सप्ताह इसमें निरंतर गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 45 की गिरावट के साथ यह आंकड़ा 2 हजार 87 हो गया है।


फ्रांस में महामारी के प्रसार के बाद अब तक यहां कुल 14 लाख 2 हजार 411 लोग कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर 61 हजार 213 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फ्रांस कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण पस्त हुई अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने के लिए सोमवार को दो महीने बाद इसे सावधानीपूर्वक हटा रहा है।

Exit mobile version