News Room Post

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 106 हुई

Coronavirus china

बीजिंग।  चीन में नोवल कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है, वहीं 30 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 4,515 मामलों की पुष्टि हुई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 976 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और सोमवार तक कुल 6,973 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह था। ठीक होने के बाद कुल 60 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


चीन के शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने मंगलवार को भी घोषणा की कि प्रकोप के कारण स्कूलों के लिए 2020 के स्प्रिंग सेमेस्टर को टाल दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग सोमवार को कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर पहुंचे। कोई शीर्ष नेता पहली बार कोरोना वायरस का केंद्र बताए जा रहे इस शहर में पहुंचा है।

बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि यहां कोरोना वायरस के कारण 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह आठ जनवरी को वुहान गया था और वहां से लौटने के बाद उसे बुखार हो गया था। उसके श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था जिससे सोमवार को उसकी मौत हो गई।

सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली की खबर में बताया गया है कि इस महामारी से निपटने तथा इसकी रोकथाम के लिए हो रहे कामों का निरीक्षण करने की खातिर क्विंग वुहान पहुंचे हैं। वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के उस उच्च अधिकार प्राप्त समूह के अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं जो तेजी से फैल रहे इस वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।

 

Exit mobile version