वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पहले भी राष्ट्रपति रहे हैं और उन्होंने इस बार मौजूदा उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को पटकनी दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत आसान नहीं रही है। उनको अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के दौरान तमाम मुश्किलों से गुजरना पड़ा। यहां तक कि जान को जोखिम भी पैदा हुआ। बावजूद इसके अमेरिका के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के उठाए मुद्दों को अपना समर्थन दिया।
डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान फायरिंग हुई। गोली छूकर निकल जाने से कान से खून बहा। फिर फ्लोरिडा में ट्रंप जब अपने गोल्फ कोर्स में खेल रहे थे, उस वक्त भी एक शख्स उनपर अपनी रायफल से निशाना लगाते दबोचा गया। डोनाल्ड ट्रंप पर भ्रष्टाचार का केस भी चला और पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने जुबान बंद कराने के लिए धन दिए जाने का आरोप भी लगाया। तमाम केस के सिलसिले में डोनाल्ड ट्रंप अदालतों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन जानलेवा हमले से लेकर कोर्ट केस तक कुछ भी उनको अपने लक्ष्य से डिगा नहीं सका। डोनाल्ड ट्रंप जब कान पर गोली लगने से घायल हुए, उसके बाद भी उनके जोश और जज्बे की तस्वीरों ने अमेरिका के वोटरों को उनके पक्ष में निश्चित तौर पर मोड़ा।
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में तमाम अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने रूस और यूक्रेन की जंग और इजरायल की सैन्य कार्रवाई को बंद कराने का भरोसा दिया है। अमेरिका में टैक्स छूट और उद्योगों को समर्थन देने का वादा भी डोनाल्ड ट्रंप ने किया। उन्होंने एलान किया कि राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में घुस आए अवैध प्रवासियों को निकालने का बड़ा अभियान शुरू करेंगे। इन सबकी वजह से भी अमेरिका के नागरिकों ने ट्रंप का समर्थन किया। यहां तक कि स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप ने कमला हैरिस पर बाजी मार ली।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को कचरा कहे जाने का आरोप लगाया। ट्रंप खुद कचरा वाली गाड़ी चलाकर अपनी एक रैली में भी पहुंचे थे। हालत ये हुई कि बाइडेन घिर गए और कचरा वाला बयान का वीडियो तक डिलीट कर सफाई देनी पड़ी कि ट्रंप के समर्थकों को उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के जो अश्लील वीडियो बीते चार साल में आए, उससे भी उनकी पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस की हार का माहौल बना। साथ ही कमला हैरिस के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने ये माहौल बना दिया कि वो जीतीं, तो अमेरिका की हालत खराब हो जाएगी। कमला हैरिस को अपनी हर रैली में ट्रंप ने कट्टर वामपंथी बताया। बाइडेन-कमला हैरिस के राज में अमेरिका में घुसपैठ के मुद्दे को भी ट्रंप ने खूब उछाला। जानलेवा हमले और अपने मुद्दों के दम पर डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति होने जा रहे हैं। इसके बाद वो राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे, लेकिन 2029 तक उनके कामकाज से ही तय होगा कि अमेरिका में अगला राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी से बनेगा या नहीं।