News Room Post

कोरोना को लेकर फिर बरसे ट्रंप, कहा कोविड-19 महामारी चीन का तोहफा है

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि चीन के वुहान शहर से कोरोनावायरस शुरू होने के बाद से ही अमेरिका बार-बार चीन पर आरोप लगाता रहा है कि उसने इस मामले को छिपाने की कोशिश की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “कोविड-19 महामारी चीन का तोहफा है। यह ठीक नहीं है। चीन को इसका सोर्स रोकना चहिए। यह बहुत बुरा गिफ्ट है। ऐसा कैसे हो सकता है कि वुहान में कोरोनावायरस संक्रमण इतना ज्यादा था लेकिन देश के दूसरे हिस्सों तक यह नहीं पहुंचा।”

ट्रंप ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरा मानना है कि तीन महीने पहले ट्रेड डील जैसा था अब वैसा नहीं रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘चीन के साथ जाना ठीक है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है। मैं इसके बारे में आपको बताऊंगा।’

ट्रंप ने कहा, ‘चीन ने अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है। हमने चीन को बनाने में मदद की। हमने एक साल में चीन को 500 अरब डॉलर दिया। कैसे बेवकूफ लोगों ने हमारे देश का चीन और दूसरे देशों के साथ प्रतिनिधित्व किया। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।’

Exit mobile version