News Room Post

ट्रंप ने जाते-जाते दिया भारतीय पेशेवरों को झटका, ग्रीन कार्ड और वर्क वीजा पर लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली। ये तय हो चुका है कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी जनवरी में अपने कार्यभार से मुक्त हो जाएंगे। उनकी जगह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन लेंगे। बाइडेन इसी साल जनवरी में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपना पद छोड़ने के पहले ही कुछ ऐसा फैसला लिया है जिससे अमेरिका में रह रहे भारतीय कामगारों को झटका मिलेगा। गौरतलब है कि ट्रंप ये कदम ग्रीन कार्ड और वर्क वीजा को लेकर है। इस दोनों कार्डों पर प्रतिबंध तो पहले से जारी था लेकिन अब ट्रंप के इस कदम के बाद ये प्रतिबंध 31 मार्च तक के लिए बढ़ गया है। इसको लेकर ट्रंप ने गुरुवार को इससे संबंधित एक आदेश पर अपने हस्ताक्षर कर दिए। बता दें कि अपने आदेश में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के श्रम बाजार और अमेरिकी जनता के स्वास्थ्य पर कोरोना का प्रभाव व्यापक स्तर पर चल रहा है। ट्रप के आदेश में बेरोजगारी की दर, राज्यों द्वारा जारी व्यवसायों पर महामारी संबंधी प्रतिबंध और पिछले साल की मध्य अवधि से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने का हवाला भी दिया गया है।

ट्रम्प ने इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि यह उद्घोषणा 31 मार्च, 2021 को समाप्त होगी, और जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है। इस आदेश को लेकर माना जा रहा है कि ग्रीन कार्ड और वर्ज वीजा पर प्रतिबंध खत्म होने की गुंजाइश कोरोना संक्रमण पर निर्भर करेगा। अगर कोरोना से हालात और बिगड़े तो ये प्रतिबंध और आगे भी बढ़ सकते हैं। बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने ट्रंप के कई फैसलों को बदलने की घोषणा की है, हालांकि इस फैसले पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी ये अभी जाहिर नहीं है। हालांकि ट्रंप के इस आदेश को लेकर बाइडेन ने अपनी आलोचना जाहिर की है।

फिलहाल ट्रंप के इस फैसले पर खुद राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद वो इसे कितना बदलते हैं, ये साफ नहीं है। बता दें कि अप्रैल में ट्रंप ने ग्रीन कार्ड धारकों पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी। जून में ट्रंप ने H-1B वीजा पर भी प्रतिबंध लगाया था। इस प्रतिबंध का असर अमेरिका में सूचना तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाले भारतीयों पर पड़ा है।

Exit mobile version