News Room Post

Donald Trump: ‘मनगढ़ंत स्टोरी बनाई जा रही..रेप के आरोपों में घिरे डोनाल्ड ट्रंप ने जूरी के सामने दी सफाई

वॉशिंगटन। इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। उनके ऊपर पहले एडल्ट स्टार के साथ संबंध होने के आरोप लगे और फिर लेखक ई. जीन कैरोल के साथ रेप के आरोप लगे हैं। हालांकि मैनहट्टन फेडरल जूरी को दिए वीडियो बयान में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यक्तिगत रूप से गवाही दिए बिना एक सिविल मुकदमे में अपना बचाव करने की डिमांड रखी। बता दें कि Donald Trump ने अक्टूबर 2022 में दिए बयान में कहा था कि न्यूयॉर्क सिटी के बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में रेप का कोई केस नहीं था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो में कहा कि ये बहुत ज्यादा हास्यास्पद और वाहियात स्टोरी लगती है। ये पूरी तरह से बनाई हुई कहानी हैं। ट्रंप की लीगल टीम ने यूएस डिस्ट्रिक्ट जज लुईस कापलान से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर बयान नहीं देंगे। टीम ने ये भी कहा कि सुनवाई के दौरान उनकी तरफ से कोई भी गवाह हाजिर नहीं होगा। ट्रंप के विरुद्ध सुनवाई अपने छठे दिन में पहुंच चुकी है। कुछ सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यह सुनवाई 1 हफ्ते तक चलेगी।

गौर करने वाली बात ये है कि ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आई अमेरिकी लेखक कैरोल ने अदालत में ट्रंप के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 1990 के दशक में उनके साथ रेप किया। कैरोल का कहना है कि ट्रंप ने अक्टूबर 2022 में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ऐसा करने का दावा कर उनकी छवि को खराब किया है। सुनवाई के दौरान कैरोल ने कहा कि 1995 या 1996 के समय ट्रंप ने उनके साथ बदसलूकी की। इसके साथ ही का रोल नंबर उनका सर दीवार में दी मारने का भी आरोप लगाया

 

Exit mobile version