News Room Post

Donald Trump Found Guilty In Hush Money Case: गुप्त धन मामले में डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार, सजा पाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे

donald trump

न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप सजा पाने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होने जा रहे हैं। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को गुप्त धन मामले में दोषी पाया है। डोनाल्ड ट्रंप पर गुप्त धन संबंधी 34 आरोप लगे थे। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 11 चालान, 12 वाउचर और 11 चेक कोर्ट में पेश किए।

पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप।

डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले पोर्न स्टार रही स्टॉर्मी डेनियल्स से यौन संबंध छिपाने के लिए अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर का आरोप लगा था। डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट की सभी 12 जूरी ने दोषी पाया। इस पर जज जुआन मर्चेन ने संज्ञान लिया और जूरी से कहा कि आपने इस मामले में उचित ध्यान दिया और इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। अब कोर्ट में 11 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप की सजा पर सुनवाई होनी है। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद के खिलाफ चलाए जा रहे केस को धांधली और अपमानजनकर बताया है। दोषी ठहराए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने बेटे एरिक का हाथ पकड़कर कोर्ट से निकले और इससे पहले जज की तरफ देखा।

गुप्त धन मामले में खुद को दोषी करार दिए जाने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया और आरोप लगाया कि गुप्त धन मामले में सुनवाई एक विवादित जज ने की। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिका में इस समय धांधली का बोलबाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचाने के लिए ये सब किया। ट्रंप ने कहा कि हम अपने संविधान के लिए लड़ेंगे। डोनाल्ड ट्रंप को गुप्त धन मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान प्रवक्ता ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं है। बाइडेन के प्रवक्ता ने कहा कि मतपेटी के जरिए ही डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति पद से बाहर रखा जा सकता है। बता दें कि इसी साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हैं। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी से एक बार फिर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार हैं।

Exit mobile version