News Room Post

Tariff By Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, विदेशी कारों पर 25 फीसदी टैक्स लगाया

Tariff By Donald Trump: विदेशी कारों पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले का दुनियाभर में असर पड़ने के आसार हैं। अमेरिका में जापान और चीन में बनी कारें भी बिकती हैं। जापान की बनी कारें अमेरिका में लोग लंबे समय से पसंद करते रहे हैं। वहीं, चीन की बनी इलेक्ट्रिक कारें भी अमेरिका में लोग खरीदते हैं। अब इन सभी विदेशी कारों पर टैरिफ लगेगा। अमेरिका में विदेशी कारों पर टैरिफ लगने से सप्लाई चेन भी बिगड़ सकती है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ बम फोड़ा है। उन्होंने दूसरे देशों में बनी कारों के अमेरिका आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। अगर विदेशी कार निर्माता इस टैरिफ से बचना चाहते हैं, तो उनको अमेरिका में अपनी गाड़ी का निर्माण करना होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विदेशी गाड़ियों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लागू होगा। ये टैरिफ 3 अप्रैल से वसूला जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विदेशी कारों पर टैरिफ लगाने से अमेरिका में निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। विदेशी कारों पर टैरिफ के फैसले से अमेरिका में फोर्ड और टेस्ला जैसी कंपनियों को फायदा होगा। विदेशी कारों के मुकाबले इन दो कंपनियों की कारें कम कीमत पर मिलेंगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के एलान के साथ ही कहा कि इस फैसले में टेस्ला के मालिक और उनके करीबी एलन मस्क की कोई भूमिका नहीं है। ट्रंप ने कहा कि न तो एलन मस्क ने इस बारे में कोई सुझाव दिया और न ही टेस्ला के मालिक ने मुझसे कोई एहसान ही कभी मांगा है। उन्होंने कहा कि विदेशी कारों पर टैरिफ लगाने के संबंध में अमेरिका की कार निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की गई थी। ट्रंप ने ये भी कहा कि टिकटॉक के मामले में समझौता करने के लिए चीन को थोड़ी रियायत दे सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि जरूरी होने पर समयसीमा बढ़ाने के लिए भी तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक मामले में चीन को कुछ न कुछ भूमिका निभानी होगी।

विदेशी कारों पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले का दुनियाभर में असर पड़ने के आसार हैं। अमेरिका में जापान और चीन में बनी कारें भी बिकती हैं। जापान की बनी कारें अमेरिका में लोग लंबे समय से पसंद करते रहे हैं। वहीं, चीन की बनी इलेक्ट्रिक कारें भी अमेरिका में लोग खरीदते हैं। अब इन सभी विदेशी कारों पर टैरिफ लगेगा। अमेरिका में विदेशी कारों पर टैरिफ लगने से सप्लाई चेन भी बिगड़ सकती है। इससे अन्य कंपनियों को कारों के लिए पुर्जे वगैरा हासिल करने में दिक्कत आ सकती है। ट्रंप पहले ही ये एलान कर चुके हैं कि उन सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे, जो अपने यहां अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ लगाते हैं। इनमें भारत का भी नाम है।

Exit mobile version