News Room Post

Donald Trump On Tariff: ‘उम्मीद है भारत धीरे-धीरे घटाएगा टैरिफ’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया बयान, कहा- हम 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगा देंगे

Donald Trump On Tariff: पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने टैरिफ घटाने का फैसला किया है, लेकिन संसद की एक कमेटी को भारत के वाणिज्य मंत्रालय के सचिव ने अपने प्रत्यावेदन में बताया था कि टैरिफ घटाने का कोई फैसला अभी नहीं हुआ है। ट्रंप ने जब फरवरी में एलान किया था कि वो भारत पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे, तो मोदी सरकार ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को अमेरिका भेजा था।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रेटबर्ट न्यूज को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर भारत की तरफ से टैरिफ लगाने का उल्लेख किया है। ट्रंप ने फिर दोहराया है कि वो 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे। साथ ही ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर भारत धीरे-धीरे टैरिफ घटाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा कि भारत से उनके अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन वो अमेरिका के सामान पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि 2 अप्रैल से हम रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने टैरिफ घटाने का फैसला किया है, लेकिन संसद की एक कमेटी को भारत के वाणिज्य मंत्रालय के सचिव ने अपने प्रत्यावेदन में बताया था कि टैरिफ घटाने का कोई फैसला अभी नहीं हुआ है। ट्रंप ने जब फरवरी में एलान किया था कि वो भारत पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे, तो मोदी सरकार ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को अमेरिका भेजा था। जहां गोयल ने अमेरिका के वाणिज्य सचिव और अन्य अफसरों से मुलाकात कर टैरिफ पर चर्चा की थी। इसके बाद भारत और अमेरिका ने टैरिफ पर फैसला लेने के लिए अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए थे। जिनके बीच चर्चा होने के बाद भारत और अमेरिका टैरिफ पर आगे कदम बढ़ाएंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभालने के बाद ही टैरिफ का राग अलापना शुरू कर दिया था। ट्रंप ने सबसे पहले चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाया। बदले में चीन, कनाडा और मेक्सिको ने भी अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ का एलान किया। इससे इन देशों और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो गया है। ट्रंप ने ये एलान भी किया है कि वो उन सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका के उत्पादों पर टैक्स लेते हैं।

Exit mobile version