News Room Post

जानिए, क्यों भारत दौरे से पहले ट्रंप ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मलेनिया ट्रंप काफी उत्साहित भी हैं। लेकिन अपने इस दौरे से पहले उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने  कहा, ‘मुझे पीएम मोदी बहुत पसंद हैं। उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम (अहमदाबाद)के बीच 7 मिलियन लोग होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है।’

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, ‘हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैं बाद के लिए बड़े समझौता को बचा रहा हूं, यह समझौता चुनाव से पहले हो सकता है। लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा।’

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से दो दिन के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह करीब तीन घंटे के कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद भी जाएंगे। ट्रंप दिल्ली और आगरा का दौरा भी करेंगे। ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है।

अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में लोगों को संबोधित करेंगे। अहमदाबाद में होने वाले कार्यक्रम का नाम बदलकर ‘केम छो ट्रंप’ की जगह ‘नमस्ते ट्रंप’ कर दिया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट से स्टेडियम तक दोनों रोड शो करेंगे।

Exit mobile version