वॉशिंगटन। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन फिर से खड़े हैं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टीवी पर बहस में वो जिस तरह जवाब देने में लड़खड़ाए, उससे बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठ रहे हैं। अब ताजा खबर ये है कि डेमोक्रेटिक पार्टी को फंड देने वाले प्रमुख दानदाताओं ने धमकी दी है कि अगर जो बाइडेन उम्मीदवार बने रहे, तो वे धन देना बंद कर देंगे।
वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी में भी जो बाइडेन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर सवाल उठ रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एंजी क्रेग ने कहा है कि उनको नहीं लगता कि जो बाइडेन प्रभावी तौर पर प्रचार कर डोनाल्ड ट्रंप से जीत सकते हैं। अमेरिका की मीडिया की खबरों के मुताबिक संसद के निचले सदन में अल्पसंख्यक नेता हकीम ने डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। जबकि, ऊपरी सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मार्क वॉर्नर ने भी सदस्यों की बैठक बुलाई है। इन बैठकों के बाद जो बाइडेन के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी में अगर ज्यादा आवाजें उठीं, तो उनकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर संकट आ सकता है।
जो बाइडेन ने पहले ही मान लिया है कि वो डोनाल्ड ट्रंप से बहस के दौरान ठीक से जवाब नहीं दे सके, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ईश्वर चाहेगा, तभी वो अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से हटेंगे। यानी जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने का उनका इरादा नहीं है। इससे पहले ये खबर भी आ चुकी है कि जो बाइडेन की उम्र और ट्रंप से बहस में पिछड़ने को देखते हुए उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है। हाल के दिनों में कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगातार निशाना साधना जारी रखा है।