इस्लामाबाद। एक वक्त था जब अमेरिका पाकिस्तान के सबसे बड़े सहयोगियों में गिना जाता था, लेकिन आज वही अमेरिका पाकिस्तान से सीधे मुंह बात नहीं करना चाहता है। इसके पीछे कई वजहें हैं, लेकिन जिस देश के सामने पाकिस्तान बार-बार कटोरा लेकर भीख मांगता है, अब उसी देश ने उसके पंख कतरने की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी संसद में प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में पाकिस्तान का दर्जा खत्म करने के लिए विधेयक पेश किया गया है। ये विधेयक अमेरिका के एक सांसद ने पेश किया है, जिसमें पाकिस्तान को कुछ शर्तों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति से वार्षिक प्रमाणीकरण की जरूरत का प्रावधान है।
United States | Bill introduced in US House of Representatives seeking termination of the designation of Pakistan as a major non-NATO ally, and for other purposes.
— ANI (@ANI) January 18, 2023
आपको बता दें कि साधारण तौर पर ऐसे विधेयक पारित नहीं हो पाते हैं, लेकिन मौजूदा विधेयक पाकिस्तान के खिलाफ सांसदों की भावनाओं को दर्शाता है, जो आतंकवाद को पनाह देने और इसे सरकारी नीति के रूप में इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। एरिजोना के पांचवें कांग्रेशनल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद एंडी बिग्स ने विधेयक (एचआर 80) प्रेजेंट किया है।