News Room Post

Jill Biden Gets Covid: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जी-20 बैठक में शामिल होने पर संशय, पत्नी जिल को हो गया है कोरोना

joe biden and jill biden

वॉशिंगटन। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तो जी-20 की शिखर बैठक में आ ही नहीं रहे और अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के भी दिल्ली आने पर संशय पैदा हो गया है। इसकी वजह ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के सरकारी आवास व्हाइट हाउस की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिल बाइडेन में कोरोना के लक्षण मिले हैं। व्हाइट हाउस की तरफ से जो बाइडेन के बारे में बताया गया है कि उनका कोरोना टेस्ट फिलहाल नेगेटिव आया है।

जिल बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अब जो बाइडेन के जी-20 शिखर सम्मेलन में आने पर संशय हो गया है। क्योंकि कोरोना के मरीज कई बार ऐसे भी होते हैं, जिनमें लक्षण नहीं मिलते। यहां तक कि टेस्ट में भी कभी कभी कोरोना वायरस पकड़ में नहीं आता। माना जा रहा है कि कोरोना का जो नया वैरिएंट आया है, उसी से जिल बाइडेन संक्रमित हुई हैं। जिल बाइडेन की उम्र 72 साल है। अगस्त 2022 में भी उनको कोरोना संक्रमण हुआ था। वहीं, जो बाइडेन भी पिछले साल जुलाई में कोरोना संक्रमित हुए थे।

अगर जो बाइडेन जी-20 के शिखर बैठक के लिए दिल्ली नहीं आए, तो दुनिया के वो तीसरे बड़े नेता होंगे, जो सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि जी-20 के अहम सदस्य देशों में अमेरिका, रूस और चीन अपनी अर्थव्यवस्था के कारण टॉप पर हैं। चीन के राष्ट्रपति अपनी जगह पीएम ली कियांग को भेज रहे हैं। जबकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की जगह उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। दिल्ली में जी-20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है। जिसमें अगला अध्यक्ष ब्राजील को चुना जाना है।

Exit mobile version