News Room Post

Jaishankar On Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग रुकवाने के लिए भारत कर रहा कोशिश, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान

टोक्यो। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर बड़ी बात कही है। जयशंकर ने कहा है कि हालात की गंभीरता को देखते हुए रूस और यूक्रेन से भारत संपर्क में है। जापान के राष्ट्रीय प्रेस क्लब में जयशंकर ने कहा कि इसकी वजह ये है कि तमाम देश रूस और यूक्रेन से बात नहीं कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत का मानना है कि जो कुछ भी कर सकते हैं वो करेंगे। ताकि दोनों देशों को युद्ध की जगह बातचीत के लिए साथ बिठाया जा सके। विदेश मंत्री का ये बयान इस मायने में अहम है, क्योंकि बीते दिनों खबर आई थी कि अगस्त में पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन जा सकते हैं। मोदी पिछले दिनों ही रूस गए थे और वहां एक बार फिर कहा था कि युद्ध की जगह बातचीत से मसलों को हल किया जाना चाहिए।

विदेश मंत्री जयशंकर ने ये भी कहा कि आने वाले वक्त में रूस और यूक्रेन से भारत और भी गहरे संबंध बनाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में बातचीत के लिए ऐसा होना जरूरी है। जयशंकर ने कहा कि भारत का हमेशा मानना है कि किसी भी संघर्ष का हल युद्ध के जरिए नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य हिस्सों में होने वाली घटनाओं के बारे में इंतजार करना गलत फैसला होता है। हमें हल तलाशने के लिए कदम उठाने चाहिए। जयशंकर ने कहा कि ऐसे मामलों में और कदम उठाने की जरूरत होती है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने ये पूछे जाने पर कि क्या अगस्त में पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन जाएंगे, कहा कि हम किसी भी सरकार की तरह सही वक्त पर और सही माध्यमों के जरिए अपनी स्थिति स्पष्ट करते हैं। भारत का मानना है कि रूस और यूक्रेन की जंग रोकने के लिए और कोशिश की जरूरत है। बता दें कि मोदी पहले भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कह चुके हैं कि जंग से हल नहीं निकलता। बीते दिनों जब मोदी रूस गए थे, तब भी उन्होंने पुतिन से यही बात कही थी।

Exit mobile version