News Room Post

बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

नई दिल्ली। जहां पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है तो वहीं और भी कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं ने मानव जीवन को हिलाकर रख दिया है। आपको बता दें कि एक तरफ जहां कोरोना के अलावा अम्फान, और निसर्ग जैसे तूफानों ने कोहराम की स्थिति पैदा कर दी वहीं इन सबके बीच में आए भूंकप हमेशा इंसान को चेतावनी देते रहते हैं।

बुधवार की सुबह बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र भूकंप आने से सनसनी मच गई। इसको लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि, बांग्लादेश-भारत सीमा क्षेत्र में आज सुबह 07:10 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। हालांकि इसके कारण नुकसान का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में विस्‍तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में अप्रैल और मई माह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्‍ली में 15 मई,  12 अप्रैल और 13 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इनकी तीव्रता बहुत अधिक नहीं थी। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 2.7 से 3.5 मापी गई थी।

Exit mobile version