News Room Post

Fatwa Against Donald Trump And Benjamin Netanyahu : ईरान में डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा, दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील

Fatwa Against Donald Trump And Benjamin Netanyahu : शीर्ष शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नासेर माकारेम शिराजी की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि कोई भी जो शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को धमकी देगा मोहरेब माना जाएगा। मोहरेब उसे कहते हैं जो अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ता है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।

नई दिल्ली। ईरान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी हुआ है। शीर्ष शिया धर्मगुरु अयातुल्ला नासेर माकारेम शिराजी की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि कोई भी जो शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को धमकी देगा मोहरेब माना जाएगा। मोहरेब उसे कहते हैं जो अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ता है, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने दुनिया भर के मुसलमानों से इनके खिलाफ एकजुट होने की अपील की है और कहा है कि वो सब मिलकर ऐसा एक्शन लें कि इन दुश्मनों को उनकी गलतियों पर पछतावा हो।

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही कहा था कि मुझे पता था खामेनेई कहां छुपे थे। मैंने इजरायली और अमेरिकी सेना को उनपर हमला करने से रोका और उनको अपमानजनक तथा दर्दनाक मौत से बचा लिया। साथ ही खामनेई के द्वारा ईरान की जीत के दावे पर ट्रंप ने कहा खामनेई के लिए कहा था कि उनकी बुरी तरह हार हुई है और वो अब नर्क में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इन्हीं सब बयानों के बाद अब शीर्ष शिया धर्मगुरु ने फतवा जारी किया है। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने कहा था कि ट्रम्प यदि वास्तव में हमारे साथ डील करना चाहते हैं तो उन्हें खामेनेई के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य लहजे को छोड़ना होगा और उनके लाखों सच्चे अनुयायियों को चोट पहुंचाना बंद करना होगा।

अराघची ने इजरायल पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि हमारी मिसाइलों से बचने के लिए उसको ‘डैडी’ के पास भागना पड़ा। आपको बता दें कि ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए इजरायल ने उस पर हमला किया था। बाद में अमेरिका भी इसमें शामिल हो गया और उसने भी ईरान के परमाणु ठिकाने पर अटैक किया था। हालांकि ईरान ने भी इजरायल पर पलटवार किया और कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर हमला कर दिया।

Exit mobile version