News Room Post

भारत फिर करेगा सर्जिकल स्ट्राइक! घबराए पाक ने सेना को किया हाई अलर्ट

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार फिर भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक (Surgical Strike) का डर सताने लगा है। इस बार डर इतना है कि उसने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर भी रखा दिया है। दरअसल इस संबंध में पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून में एक खबर छपी है।  अखबार ने लिखा है कि खुफिया एजेंसियों से संकेत मिले हैं कि दिल्ली में जारी किसान प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए भारत फिर कोई दुस्साहस करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए दो बार सार्जिकल स्ट्राइक कर चुका है। साल 2016 में भारतीय सेना के पैरा कमांडोज ने उरी हमले का बदला लेते हुए पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी और कई आतंकी ठिकाने नष्‍ट कर दिए थे। इतना ही नहीं इस स्ट्राइक में कई आंतकी और पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। इसके बाद पुलवामा का बदला लेते हुए भारत ने बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक की थी और आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था।

अखबार ने आगे लिखा है कि भारत की हिंदुत्ववादी नरेंद्र मोदी सरकार देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों को कमजोर करने में लगी हुई है। इसके लिए वह कुछ भी कर सकती है। भारत ये नहीं चाहता है कि सिख किसानों के नेतृत्व में जो आंदोलन देश में चल रहा है उससे से खालिस्तानी आंदोलन को हवा मिले।

वहीं जियो न्‍यूज ने सैन्‍य सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। उसने लिखा है कि भारत आंतरिक और बाहरी दबाव से ध्‍यान हटाने के लिए झूठी सर्जिकल स्‍ट्राइक कर सकता है। पाक मीडिया ने लिखा है कि लद्दाख और डोकलाम में अपनी ‘हार’ छिपाने के लिए भारत ऐसा कर सकता है। भारत की तैयारी एलओसी और भारत-पाक सीमा पर हमला करने की है। हमले की संभावना को देखते हुए पाकिस्‍तानी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Exit mobile version