News Room Post

Who Is Faiz Hameed In Hindi: जानिए कौन हैं पाकिस्तान के पूर्व आईएस चीफ फैज़ हमीद, जिनपर हाउसिंग घोटाले में चलेगा कोर्ट मार्शल?

नई दिल्ली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को सोमवार को हाउसिंग घोटाले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तानी सेना द्वारा उनका कोर्ट मार्शल किया जाएगा। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की गई है। इतिहास में पहली बार किसी पूर्व आईएसआई प्रमुख को इस तरह की गिरफ्तारी का सामना करना पड़ रहा है। फैज हमीद को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी का करीबी माना जाता है। बताया जाता है कि इमरान खान अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हमीद को एक्सटेंशन देने के इच्छुक थे, लेकिन तालिबान के प्रति उनकी नजदीकियों के चलते तत्कालीन सेना प्रमुख ने इसका विरोध किया, जिससे यह संभव नहीं हो पाया।

फैज हमीद कौन हैं?

फैज हमीद, पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं। वह उन कुछ अफसरों में शामिल हैं जिन्होंने दो अलग-अलग कोर की कमान संभाली। पाकिस्तान बनने के बाद से केवल 11 लेफ्टिनेंट जनरल ऐसे हैं जिन्होंने एक से अधिक कोर की जिम्मेदारी संभाली है। इनमें से एक बलूच रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद हैं। उन्होंने जून 2019 से नवंबर 2021 तक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्य किया। हमीद का जन्म पाकिस्तान के चकवाल जिले के लतीफाल गांव में हुआ था। उन्होंने 1987 में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी ज्वाइन की और बाद में क्योटा के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएट किया। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना की बलूच रेजिमेंट में कमीशन मिला।

टॉप सिटी हाउसिंग घोटाला क्या है?

टॉप सिटी हाउसिंग सोसाइटी के प्रबंधन ने 2023 में फैज हमीद पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोसाइटी के मालिक मोइज खान के ऑफिस और घर पर छापेमारी की और रिश्वत ली। इन आरोपों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने हाउसिंग सोसायटी के मालिक मोइज को रक्षा मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने इन आरोपों की जांच के लिए अप्रैल में एक मेजर जनरल की अगुवाई में एक जांच समिति गठित की थी।


रिश्वत के आरोप

फैज हमीद पर अल कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में पांच अरब रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस घोटाले का खुलासा इमरान खान के पूर्व सहयोगी और मंत्री फैजल वावडा ने किया था। उल्लेखनीय है कि अल कादिर ट्रस्ट स्कैम वही मामला है, जिसमें पिछले साल 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी हुई थी।

Exit mobile version