News Room Post

Barack Obama: भारत में मुस्लिमों की दशा पर बयान देकर घिरे बराक ओबामा, अब अमेरिकी आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने दी ये नसीहत

barack obama

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त एक इंटरव्यू दिया था। उन्होंने भारत में धार्मिक सहिष्णुता की स्थिति खराब बताई थी। बराक ओबामा ने कहा था कि इस मसले को राष्ट्रपति जो बाइडेन को मोदी के सामने उठाना चाहिए। ओबामा ने कहा था कि मैं होता, तो ऐसा करता। अब ओबामा अपने इस बयान को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तो बराक ओबामा को रविवार को आईना दिखाया था। अब अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी संबंधी अमेरिकी आयोग के पूर्व अध्यक्ष जॉनी मूर ने भी बराक ओबामा को उनके बयान के लिए नसीहत दे दी है।

जॉनी मूर ने भारत में मुस्लिमों की हालत पर बराक ओबामा के बयान के बारे में प्रतिक्रिया दी है। जॉनी मूर ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी ऊर्जा भारत की आलोचना की जगह उसकी तारीफ में लगाने की जरूरत है। जॉनी मूर ने कहा कि मानवीय इतिहास की बात करें, तो भारत सबसे ज्यादा विविधता वाला देश है। उन्होंने कहा कि जैसे अमेरिका भी बिल्कुल ठीक देश नहीं है, वैसे ही भारत भी नहीं है, लेकिन विविधता ही उसकी ताकत है। जॉनी मूर ने कहा कि अगर बराक ओबामा कुछ वक्त पीएम मोदी के साथ बिता लेंगे, तो निश्चित तौर पर वो तारीफ करेंगे।

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया के सवाल पर बराक ओबामा को आईना दिखाया था। सीतारमण ने कहा था कि बराक ओबामा जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तो 6 इस्लामी देशों के साथ अमेरिका की जंग जैसी स्थिति रही। सीतारमण ने कहा था कि ओबामा के दौर में इन इस्लामी देशों के लोगों पर 26000 से ज्यादा बम अमेरिका ने गिराए। वहीं, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने भी ओबामा के नाम के साथ ‘हुसैन’ जोड़ते हुए मोदी विरोधियों पर पहले निशाना साधा था।

Exit mobile version