News Room Post

Pervez Musharraf Death : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की दुबई के एक अस्पताल में आज मौत हो गई है। परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से सामने आई है। आपको बता दें कि 1999 के कारगिल युद्ध के जन्मदाता परवेज मुशर्रफ ही थे। वो लंबे वक्त से शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे थे और बीमारी के चलते दुबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। नवाज शरीफ को सत्ता से हटाकर पाक के सैन्य शासक और फिर राष्ट्रपति बने थे। आपको बता दें कि मुशर्रफ के राष्ट्रपति रहते पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई थी
मुशर्रफ पर पीपीपी ने बेनजीर की हत्या कराने का आरोप लगाया था।

दिल्ली में हुआ था परवेज मुशर्रफ का जन्म

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुआ था। 1947 में भारत विभाजन के कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्तान जाने का फैसला किया था। उनके पिता पाकिस्तान सरकार में काम करते थे।

Exit mobile version