इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की दुबई के एक अस्पताल में आज मौत हो गई है। परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से सामने आई है। आपको बता दें कि 1999 के कारगिल युद्ध के जन्मदाता परवेज मुशर्रफ ही थे। वो लंबे वक्त से शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे थे और बीमारी के चलते दुबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। नवाज शरीफ को सत्ता से हटाकर पाक के सैन्य शासक और फिर राष्ट्रपति बने थे। आपको बता दें कि मुशर्रफ के राष्ट्रपति रहते पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई थी
मुशर्रफ पर पीपीपी ने बेनजीर की हत्या कराने का आरोप लगाया था।
Pakistan’s former military leader Pervez Musharraf passes away
Read @ANI Story | https://t.co/e4Ff2aPN7P#PervezMusharraf #Pakistan #Dubai pic.twitter.com/HnHctKi1eP
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2023
दिल्ली में हुआ था परवेज मुशर्रफ का जन्म
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुआ था। 1947 में भारत विभाजन के कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्तान जाने का फैसला किया था। उनके पिता पाकिस्तान सरकार में काम करते थे।