News Room Post

Zakir Naik: भगोड़े जाकिर नाईक ने ओमान में उगली मोदी सरकार के खिलाफ आग, हिंदू महिला को भी बनाया मुसलमान, देखिए Video

zakir naik 1

ओमान। भगोड़ा जाकिर नाइक आजकल ओमान में है। ओमान में जाकिर नाइक रमजान के मौके पर धार्मिक प्रवचन देने के बहाने पहुंचा है। यहां जाकिर नाइक ने शुक्रवार को लोगों के सामने अपने संबोधन में मोदी सरकार के खिलाफ आग उगली। जाकिर नाइक ने कहा कि भारत में पहले की सरकार (कांग्रेस) के दौर में मुझे हैदराबाद की पुलिस अकादमी में आतंकवाद के खिलाफ बोलने के लिए बुलाया गया। लंदन और खाड़ी के देशों में भी मैं गया। जबसे नई सरकार (मोदी) आई है। मुझपर अब आतंकवादी होने का तमगा लगाया गया है। जाकिर नाइक ने कहा कि मेरी संपत्ति जब्त करने का मामला कोर्ट में गया। वहां जज ने सरकारी वकील से कहा कि अगर जाकिर नाइक की एक भी भड़काऊ बात साबित कर दो, तो सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दूंगा। सुनिए किस तरह जाकिर नाइक ने आग उगली।

जाकिर नाइक का ओमान में दो दिन का कार्यक्रम है। इसी कार्यक्रम में जाकिर नाइक ने एक हिंदू महिला को मुस्लिम भी बना दिया। जाकिर नाइक ने कार्यक्रम में आई हिंदू महिला से पूछा कि क्या वो मानती है कि ईश्वर सिर्फ एक है? महिला ने इस पर सहमति जताई। इसके बाद जाकिर नाइक ने उससे पूछा कि क्या तुम मानती हो कि सिर्फ अल्लाह के अलावा और किसी की पूजा नहीं हो सकती? इस पर भी हिंदू महिला ने सहमति जताई। इसके बाद जाकिर नाइक ने पूछा कि क्या मानती हो कि मूर्तिपूजा गलत है? महिला ने इस पर भी हां कह दिया। जिसके बाद जाकिर नाइक ने उससे पूछा कि क्या ये भी मानती हो कि पैगंबर मोहम्मद आखिरी प्रवर्तक थे? महिला ने इस पर भी हां कहा। इसके बाद जाकिर नाइक ने कुरान की कुछ आयतों को पढ़ा और हिंदू महिला से उनको दोहराने के लिए कहा। इसके बाद जाकिर नाइक ने कहा कि अब तुम इस्लाम में आ गई हो। मैं चाहता हूं कि अपने परिवार के लोगों और दोस्तों को भी इस्लाम में लाओ।

बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि जाकिर नाइक को भारत प्रत्यर्पित कराने की वो कोशिश कर रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीते दिनों कहा था कि जाकिर नाइक ओमान गया है और वहां की सरकार से हम संपर्क में हैं। जाकिर नाइक पर मुस्लिमों को भड़काने का आरोप है। ये आरोप लगने के बाद वो भगोड़ा बनकर मलेशिया गया और वहां रहता है। जाकिर नाइक के तमाम भड़काऊ वीडियो कई आतंकियों और कट्टरपंथियों के मोबाइल से भी मिले थे। तभी से केंद्र सरकार उसे कानून का सामना करने के लिए भारत लाने की कोशिश में जुटी है।

Exit mobile version