News Room Post

G20 Summit 2023: ‘पाकिस्तान भूखा नंगा मूल्क…’ अपने ही देश पर भड़के पाकिस्तानी, भारत की तारीफ में कही ये बात

G20 Summit 2023

नई दिल्ली। इस वक्त देश-विदेश की मीडिया भारत पर अपनी निगाहें गड़ाए बैठी है। वजह जी-20 समिट है जिसकी मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। आज 9 सितंबर और 10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में g20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है जिसके लिए अमेरिका से लेकर जर्मनी तक दुनिया के तमाम बड़े देशों के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं। इस सम्मेलन का हिस्सा बने देश, भारत पहुंचने के बाद लगातार खुशी जाता रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत में g20 शिखर सम्मेलन होना दुनिया के लिए अहम साबित होगा। हालांकि एक ऐसा देश भी है जो भारत में g20 समिट होने से काफी दुखी है। ये देश कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान है जिसने बीते दिनों ये बयान दिया था कि भारत में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से उसका कोई लेना देना नहीं है।

हालांकि अब पाकिस्तान को उसी की आवाम मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल का एंकर जब जी-20 को लेकर वहां की आवाम से बात करता है तो लोग भड़कते हुए अपनी सरकार को ही खरी खोटी सुना देते हैं। पाकिस्तानी जनता अपनी सरकार को लेकर रहती है कि ये काफी शर्मिंदगी की बात है कि हमें g20 के लिए बुलाया तक नहीं गया।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है उसमें देखा जा सकता है कि एंकर के सवाल पर एक पाकिस्तानी नागरिक कहता है कि “भारत जिस तरह से आगे बढ़ रहा है आने वाले दिनों में वो दुनिया के बीच अपनी एक अहम जगह बना लेगा। प्रोडक्शन रेट के मामले में भारत, चीन से भी आगे जा सकता है”। वहीं एक दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि “बांग्लादेश एटमी ताकत नहीं है लेकिन बावजूद उसके उसे g20 समिट के लिए भारत ने बुलाया है। और हम जो कि एटमी ताकत हैं लेकिन बावजूद उसके हमें g20 समिट के लिए पूछा तक नहीं गया। ये पाकिस्तान के लिए काफी शर्म की बात है”।

एक पाकिस्तानी शख्स ने तो ये तो कह दिया कि “अगर हमारे देश को तरक्की करनी है तो उसे भारत के साथ अपने रिश्तों को बेहतर बनाना होगा।” पाकिस्तान के एक बुजुर्ग ने अपने देश को भूखा नंगा मुल्क बताया और कहा कि ऐसा कोई देश नहीं है जो हमारे साथ रिश्ते बनाना चाहेगा। हर देश हमारे देश के लिए यही सोचेगा कि हम बस पैसे मांगने आए हैं।

यहां देखें वीडियो

इस तरह से देखा जाए तो पाकिस्तान की आवाम ही अपने देश की सरकार को जमकर खरी खोटी सुना रही है क्योंकि अब पाकिस्तान की आवाम भी समझ चुकी है कि पाकिस्तान की बर्बादी की वजह उसकी सरकार ही है।

Exit mobile version