News Room Post

Time Magazine: दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में भारत से करुणा नंदी और गौतम अडाणी भी, टाइम मैगजीन ने बताई ये वजह

karuna nandi and gautam adani

न्यूयॉर्क। अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘टाइम मैगजीन’ ने भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी और वकील करुणा नंदी को अपने 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह दी है। मैगजीन ने अडाणी के बारे में लिखा है कि कभी एक क्षेत्र से व्यापार शुरू करने वाले गौतम आज एयरपोर्ट, बंदरगाह, सौर और तापीय ऊर्जा समेत कई कारोबार कर रहे हैं। मैगजीन ने ये भी लिखा है कि गौतम अडाणी दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश भारत के दिग्गज हैं, लेकिन वो चुपचाप अपना कारोबार बढ़ाने में जुटे रहते हैं। टाइम मैगजीन ने करुणा नंदी को महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाला बताया है और कहा है कि वो कोर्ट के भीतर और बाहर उनकी आवाज को मजबूती से रखती हैं। करुणा के बारे में मैगजीन का कहना है कि उन्होंने रेप संबंधी कानूनों में सुधार की वकालत की और कार्यस्थलों में यौन उत्पीड़न के केस लड़े।

टाइम मैगजीन ने 100 प्रभावशाली लोगों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की, यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सला वोन डेर लेयन, टेनिस खिलाड़ी राफे नडाल, मीडिया से जुड़ी ओप्रा विन्फ्रे और एप्पल के सीईओ टिम कुक को भी रखा है।

मैगजीन के 100 प्रतिभाशाली लोगों में मनोरंजन क्षेत्र से चैनिंग टैटम, पीट डेविडसन, अमांडा, सेफ्राइड, जेंडाया, एडेल, सिमू लियू, मिला कुनिस, अहमिर क्वेस्टलोव थाम्पसन, मैरी जे. ब्लिज, मिरांडा लैम्बर्ट, जान बैटिस्ट और कीनू रीव्स को भी जगह दी है। इसके अलावा खेल की दुनिया से नैथन चेन, एलेक्स मॉर्गन, एलीन गु, कैंडेस पार्कर, मेगन रैपिनो और बेकी सारब्रुन को भी रखा है।

Exit mobile version