नई दिल्ली। हमास ने आखिरकार अपने नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। अल जज़ीरा द्वारा प्रसारित एक वीडियो संदेश में गाजा में हमास नेता खलील अल-हय्या ने कहा कि इजरायल के हमले में याह्या सिनवार की मृत्यु हो गई है। याह्या की मौत दुश्मनों के लिए अभिशाप बन जाएगी। खलील ने याह्या सिनवार को एक शक्तिशाली कमांडर बताते हुए उनकी मृत्यु पर गहरा अफसोस व्यक्त किया। खलील अल-हय्या ने कहा कि सिनवार अल-अक्सा युद्ध के कमांडर थे और अपने जीवन के आखिरी क्षण तक, उन्होंने अपने हथियार नहीं डाले और आखिरी सांस तक दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस बीच खलील अल-हय्या को हमास का नया चीफ नियुक्त किए जाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/Breaking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Breaking</a><br><br>Khalil al-Hayya, the Hamas leader in Gaza, has confirmed the death of Yahya Sinwar, the political leader of this movement.<br><br>The leader of Hamas, in a video message published by Al Jazeera, described Yahya Sinwar as a powerful commander and expressed deep regret over… <a href=”https://t.co/coRP5Uu0Zm”>pic.twitter.com/coRP5Uu0Zm</a></p>— TOLOnews (@TOLOnews) <a href=”https://twitter.com/TOLOnews/status/1847268514677272893?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 18, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
खलील अल-हय्या गाजा में हमास के मारे जा चुके चीफ याह्या सिनवार का डिप्टी है। अल हय्या को सिनवार का खास माना जाता था। अल-हय्या ने अपने बयान में इजरायल द्वारा बंधकों की रिहाई की बात पर कहा कि वो इजरायली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेंगे, जब तक कि फिलिस्तीनी एन्क्लेव पर हमला बंद नहीं हो जाता और इजरायली सेना वापस नहीं चली जाती। हैय्या ने कहा कि जब तक गाजा पर आक्रमण खत्म नहीं होंगे और इजरायली सैनिक गाजा से वापस नहीं जाएंगे तब तक बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा।
आपको बता दें कि याह्या सिनवार की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि हमास के साथ युद्ध कल ही खत्म हो सकता है लेकिन उसके लिए हमास को बंधकों को रिहा करना होगा और हथियार डालने होंगे। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था कि हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है। इनमें इजरायल समेत 23 देशों के नागरिक शामिल हैं। इजरायल इन बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए संकल्पित है।