तेहरान। आतंकी संगठन हमास ने अपने सुप्रीम कमांडर इस्माइल हनिया की हत्या के बाद इजरायल से बदला लेने की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने कहा है कि इस्माइल हनिया की मौत बेकार नहीं जाएगी। हमास से जुड़े शेहब न्यूज आउटलेट ने आतंकी संगठन के मूसा अबु मरजौक के हवाले से इस्माइल हनिया की हत्या को कायरता वाला बताया। हमास की इस धमकी के बाद मध्य एशिया में हालात के और गंभीर होने का अंदेशा है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की तरफ से इस्माइल हनिया के साथ उसके सुरक्षाकर्मी की हत्या की पुष्टि की गई है। इससे पहले हमास ने पुष्टि की थी उसका सुप्रीम कमांडर इस्माइल हनिया ढेर हो चुका है। इस्माइल हनिया ने मंगलवार को ही ईरान के सुप्रीम कमांडर अली खामेनेई से मुलाकात की थी। वो ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने तेहरान पहुंचा था।
ताजा जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने तेहरान में उस घर को भी पूरी तरह ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया है, जिसमें इस्माइल हनिया रुका हुआ था। इस्माइल हनिया की मौत की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का इसमें हाथ हो सकता है। मोसाद ने इससे पहले भी कई देशों में अपने एजेंट्स के जरिए इजरायल के दुश्मनों को इसी तरह ठिकाने लगाया है। इस्माइल हनिया पर इजरायल ने आरोप लगाया था कि उसने ही 7 अक्टूबर 2023 को भीषण आतंकी हमला कराया। इजरायल पर हुए उस आतंकी हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। इजरालय पर 7 अक्टूबर के आतंकी हमले के बाद इस्माइल हनिया कतर की राजधानी दोहा के अपने आलीशान घर में हमास के अन्य नेताओं के साथ जश्न मनाता भी दिखा था।
इस्माइल हनिया का जन्म एक रिफ्यूजी कैंप में हुआ था। उसने अरबी मामलों में शिक्षा हासिल की थी। पश्चिम एशिया के ज्यादातर इस्लामी देशों के नेताओं से उसके अच्छे संबंध थे। कतर की राजधानी दोहा में हमास के सुप्रीम कमांडर इस्माइल हनिया का पेंटहाउस वाला आलीशान घर है। उसके 13 बच्चों में से 3 बेटों को इजरायल पहले ही ढेर कर चुका है। गाजा पर हमास के कब्जे के बाद इस्माइल हनिया ने खूब पैसा कमाया था। उसका नेटवर्थ 16000 करोड़ का बताया जाता है।