काहिरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पर कब्जा करने वाले बयान पर आतंकी संगठन हमास ने प्रतिक्रिया दी है। हमास के नेता सामी अबु जुहरी ने कहा है कि गाजा पर कब्जा करने का अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान बेतुका और हास्यास्पद है। हमास के नेता ने कहा कि अमेरिका अगर गाजा पर कब्जा करता है, तो इससे मध्य-पूर्व में अस्थिरता होगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को सामी अबु जुहरी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ऐसा विचार क्षेत्र में अशांति लाएगा। इससे साफ है कि गाजा को कब्जे में करने के लिए अगर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप सेना भेजते हैं, तो हमास की तरफ से उसका प्रतिरोध किया जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने संबंधी बयान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू से मुलाकात के बाद दिया था। ट्रंप ने कहा था कि गाजा में सबकुछ खत्म हो चुका है। वहां एक जमीन की तलाश कर अमेरिका लोगों के रहने के लिए मकान बनाएगा। ट्रंप ने कहा था कि गाजा में अमेरिका लोगों के लिए असीमित नौकरियों की व्यवस्था भी करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वहां सेना भेजी जाएगी और सभी खतरनाक हथियार भी नष्ट किए जाएंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद चेतावनी दी थी कि अगर हमास ने इजरायल के बंधकों को नहीं छोड़ा, तो ऐसा कुछ होगा जिसे मध्य-पूर्व में आज तक किसी ने नहीं देखा है।
दरअसल, हमास के आतंकियों ने साल 2023 में 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर धावा बोला था। हमास आतंकियों ने 4000 से ज्यादा लोगों की जान ली थी और 250 के करीब बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इसके बाद इजरायल ने सैन्य अभियान शुरू किया। इजरायल ने हमास के सबसे बड़े नेता इस्माइल हनियेह को ईरान में मारा था। वहीं, गाजा में हमास के नंबर दो नेता याह्या सिनवार को भी मार गिराया था। इजरायल के हमले में गाजा में 46000 लोग मारे गए थे। बीते दिनों ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत इजरायल के बंधकों को हमास रिहा कर रहा है।