News Room Post

Khawaja Asif Threat To India: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की गीदड़भभकी, कहा- अगर सिंधु का पानी रोकने के लिए भारत ने कोई संरचना बनाई तो हमला करेंगे

Khawaja Asif Threat To India: ख्वाजा आसिफ ने साथ ही कहा कि सिंधु जल संधि निगरानी प्रणाली समेत सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान पानी रोके जाने के मुद्दे को उठाएगा। ख्वाजा आसिफ ने ये दावा भी किया कि भारत के लिए सिंधु जल समझौता का उल्लंघन करना आसान नहीं है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत लगातार उकसा रहा है, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ जवाबी कार्रवाई करेगा। इससे पहले बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि सिंधु का पानी रोका, तो खून बहेगा।

इस्लामाबाद। भारत के कड़े कदमों से पाकिस्तान के नेता बौखलाए हुए हैं और लगातार गीदड़भभकी दे रहे हैं। इसी तरह की गीदड़भभकी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो न्यूज से कहा कि अगर भारत सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए कोई संरचना बनाता है, तो पाकिस्तान उस पर हमला करेगा। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सिंधु नदी पर कुछ भी बनाना जल संधि का उल्लंघन होगा और साथ ही इसे पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक कदम भी माना जाएगा। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि आक्रामकता ये भी है कि पानी रोकने से भूख और प्यास से मौत की वजह बने।

ख्वाजा आसिफ ने साथ ही कहा कि सिंधु जल संधि निगरानी प्रणाली समेत सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान पानी रोके जाने के मुद्दे को उठाएगा। ख्वाजा आसिफ ने ये दावा भी किया कि भारत के लिए सिंधु जल समझौता का उल्लंघन करना आसान नहीं है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत लगातार उकसा रहा है, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ जवाबी कार्रवाई करेगा। ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बारे में कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान पर आरोप लगा रही है, लेकिन वो भरोसेमंद सबूत देने में नाकाम रही है। ख्वाजा आसिफ ने ये भी दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के दावों को मान नहीं रहा।

ख्वाजा आसिफ से पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने धमकी दी थी कि अगर सिंधु नदी का पानी भारत ने रोका, तो खून बहेगा। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि पहलगाम हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकियों के हैंडलर पाकिस्तानी हैं। खुफिया एजेंसियों ने ये सबूत भी जुटाए हैं कि पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान में ही रची गई। अन्य देशों के राजनयिकों को भारत इस बारे में बता भी चुका है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को भारत दुनिया के अंतिम छोर तक जाकर सजा देगा।

Exit mobile version