News Room Post

Pakistan: अगर ऐसा हुआ तो शहबाज को गंवानी पड़ेगी सत्ता, बिलावल ने कर दिया ऐसा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तानी पीएम

नई दिल्ली। दो जून की रोटी के लिए मोहताज़ पाकिस्तान पर अब आर्थिक संकट के बाद राजनीतिक संकट के बादल मंडरने लगे हैं। परिस्थितियां इस कदर गंभीर हो चुकी हैं कि शहबाज शरीफ को कभी-भी सत्ता गंवानी पड़ सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए इस दोहरी चुनौती से जूझना आसान नहीं होगा। दरअसल, शहबाज शरीफ सरकार में विदेश मंत्री बिलावल भट्टो ने बीते रविवार को गठबंधन से अलग होने का संकेत दे दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर सिद्ध प्रांत में बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे गठबंधन से अलग होने पर विचार कर सकते हैं।

वहीं बिलावल भुट्टो के अलावा पीपीपी के सह प्रमुख आसिफ अली जरदारी ने भी आगामी चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिलाबल के सुर में सुर मिलाते हुए गठबंधन से अलग होने के संकेत दे दिए हैं। यकीन मानिए, अगर ऐसा हुआ तो आगामी दिनों में इमरान की राह पर शहबाज भी चलते हुए नजर आएंगे। बहरहाल, गठबंधन में शामिल दोनों नेताओं के इस संकेत के बाद आगामी दिनों में पाकिस्तान की राजनीति स्थिति कैसी रहती है। इल पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि वर्तमान में जिस तरह के संकेत शहबाज शरीफ को दिए जा रहे हैं, पिछले वर्ष मार्च माह में कुछ ऐसे ही संकेत इमरान खान को भी दिए गए थे, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी थी। ध्यान रहे कि इमरान को समर्थन देने वाले दोनों दलों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद सात सांसदों वाली एमक्यूएमपी, पांच सांसदों वाली पीएमएलक्यू, पांच सांसदों वाली बीएपी और एक सांसद वाली जेडब्ल्यूपी ने भी इमरान खान का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद विपक्षी दल इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए जिससे सामना करने में पूर्व प्रधानमंत्री नाकाम साबित हुए और उन्हें अपनी सत्ता गंवानी पड़ी।

Exit mobile version